देश – विदेश

70 किलोमीटर दूर ही ढेर होंगे दुश्मन के लड़ाकू विमान, एयरफोर्स को मिला नया गेमचेंजर हथियार

भारतीय वायु सेना को गुरुवार को मीडियम रेंज सरफेस-टु-एयर मिसाइल सिस्टम (MRSAM) मिल गया जो, दश्मनों के लड़ाकू विमान, मिसाइल, हेलीकॉप्टर या ड्रोन को 70 किलोमीटर दूर से ध्वस्त कर सकता है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी क्षमता के बारे में बताते हुए इसे एयर डिफेंस का गेम चेंजर बताया। भारत और इजराइल ने संयुक्त रूप से MRSAM या बराक 8 एयर डिफेंस सिस्टम को विकसित किया है। इस सिस्टम में अडवांस रडार, कमांड और कंट्रोल सिस्टम, मोबाइल लॉन्चर शामिल है। मिसाइल को देश में निर्मित रॉकेट मोटर ताकत देता है और बेहद खास कंट्रोल सिस्टम है। जैसलमेर में इंडक्शन सेरेमनी में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ”MRSAM को इंडियन एयर फोर्स को सौंपने के साथ हमने आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ी छलांग लगाई है। MRSAM एयर डिफेंस में गेमचेंजर होगा।

Related posts

पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज क्यों रहे इतने सफल

GIL TV News

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि

GIL TV News

ब्रिटेन में भारतीय मूल के 16 लोगों को ठहराया गया दोषी, मनी लॉन्ड्रिंग और मानव तस्करी का लगा आरोप

GIL TV News

Leave a Comment