Featured

इंदौर में टीचर ने छात्रा का मरोड़ा हाथ फ्रेक्चर

Featured (GIL TV News) :- इंदौर के नंदानगर स्थित न्यू बाल पब्लिक स्कूल में सातवीं क्लास की छात्रा को खेलना-कूदना महंगा पड़ गया। बच्ची को खेलते हुए देख यहां की एक महिला टीचर ने उसका हाथ मरोड़ दिया, जिस कारण हाथ में फ्रेक्चर हो गया है। छात्रा के पिता ने बताया कि स्कूल संचालक ने मोबाइल पर कहा था कि पुलिस में शिकायत नहीं करें, बालिका का पूरा इलाज कराया जाएगा। इस मामले में स्कूल संचालक कमलेश गुप्ता का कहना है कि छात्रा खेल रही थी। इस दौरान टीचर ने डांटा था। खेलते-खेलते वह गिर गई,जिससे उसके हाथ में फ्रेक्चर आया है। छात्रा का इलाज करवाया जाएगा।घटना सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली 12 वर्षीय मानसी वर्मा निवासी शंकर कुम्हार का बगीचा के साथ हुई।

पिता प्रेम वर्मा मंगलवार सुबह उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बातचीत में बताया कि बेटी नंदानगर के न्यू बाल पब्लिक स्कूल जाती है। यहां क्लास में टीचर नहीं होने से कुछ बच्चों के साथ मस्ती कर रही थी। इस दौरान एक महिला टीचर क्लास में आई ओर मस्ती करने की बात करते हुए मानसी का हाथ जोर से मोड़ दिया। इस दौरान उसका हाथ लटक गया। बच्ची के काफी देर तक रोने के बाद स्कूल संचालक कमलेश गुप्ता ने मानसी के पिता प्रेम के मोबाइल पर कॉल किया और स्कूल से ले जाने की बात कही। बच्ची को लेकर पहले पिता परदेशीपुरा थाने पहुंचे। यहां काफी देर तक सुनवाई नहीं हुई। बच्ची के हाथ में दर्द बढ़ने के चलते उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया। यहां एक्स रे करवाने पर उसके हाथ में फेक्चर का पता चला।यहां संचालक ने हाथ मोड़ने वाली टीचर का नाम भी नहीं बताया।

Related posts

जैन समाज ने किया हेल्थ कैंप का आयोजन

GIL TV News

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, देश में अब तक 358 पाए गए ओमिक्रोन के मामले

GIL TV News

अरुणाचल से सटे इलाकों में चीन की बढ़ रही गतिविधियां

GIL TV News

Leave a Comment