दिल्ली / एनसीआर

डीएसजीपीसी चुनाव मेंअध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा चुनाव हारे

 दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) के निवर्तमान अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा चुनाव हार गए हैं। उन्हें शिअद दिल्ली के हरविंदर सिंह सरना ने 500 से ज्यादा वोटों से हराया। मनजिंदर सिंह सिरसा पंजाबी बाग वार्ड 9 से चुनाव लड़ रहे थे। चुनाव हारने से दोबारा डीएसजीपीसी अध्यक्ष बनने की सिरसा की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। मनजिंदर सिंह सिरसा लगातार अपने प्रतिद्वंद्वी हरविंदर सिंह सरना से पीछे चल रहे थे। वह अंतिम दौर की मतगणना तक बढ़त बनाने में नाकाम रहे थे।मनजिंदर सिंह सिरसा के चुनाव हारने से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) को नया अध्यक्ष मिलना तय माना जा रहा है। शिरोमणि अकाली दल (बादल) अपने किसी वरिष्ठ नेता को इस पद की जिम्मेदारी सौंप सकती है। अभी तक जारी मतगणना के अनुसार, शिरोमणि अकाली दल (बादल) 46 सीटों में से सबसे ज्यादा सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल कर चुकी है। इस तरह का दावा अकाली दल की तरफ से किया जा रहा है। हालांकि आधिकारिक जानकारी शाम सात बजे के बाद प्रेस कांफ्रेंस में दी जाएगी।मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे। इनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुकी है। शिअद दिल्ली (सरना) के नेता ने सिरसा के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई थी। डीएसजीएमसी के चुनाव में भी भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा। माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार के आरोपों से सिरसा की छवि को नुकसान पहुंचा और उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा।

Related posts

निर्भया के गुनाहगारों को कल होगी फांसी

GIL TV News

वित्त मंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपा: कहा-रोजगार मेला इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए भी अवसर

GIL TV News

देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक

GIL TV News

Leave a Comment