दिल्ली / एनसीआर

दिल्ली पुलिस ने फिल्म निर्माता को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड की छह फिल्मों के निर्माता अजय यादव को उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार किया है। अजय यादव पर लोन दिलाने के नाम पर व्यवसायी से ठगी करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस मामले में अजय यादव से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, फिल्म निर्माता अजय यादव ने 65 करोड़ रुपये का ऋण दिलाने के बहाने दिल्ली के एक व्यवसायी से 32 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने इसी तरह कई कारोबारियों को ठगा था और 2015 से फरार था। फिलहाल दक्षिण जिला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि चार राज्यों में छापेमारी के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मुंबई, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के मथुरा से पकड़ा है।
आरोपी किराए के पतों पर रहता था। संजय अग्रवाल, राकेश शर्मा, विकास कुमार, गुड्डू, रमन, अविनाश जैसे अलग-अलग नामों से लोगों को ठगता था।
आरोपी पीड़ितों को आश्वस्त करने के लिए ऋण राशि के जाली डिमांड ड्राफ्ट प्रदान करता था और फर्जी कंपनी खातों में ठगी की राशि लेता था।

 

Related posts

कानपुर में बवाल का मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी लखनऊ से गिरफ्तार

GIL TV News

एम्स में जल्द भारत बायोटेक करेगा नेजल वैक्सीन का ट्रायल

GIL TV News

निर्भया के गुनहगारों के खिलाफ डेथ वारंट जारी

GIL TV News

Leave a Comment