दिल्ली / एनसीआर

Air India पर बड़ा साइबर अटैक

एअर इंडिया समेत दुनिया की कई एयरलाइंस कंपनियों पर एक बड़ा साइबर अटैक हुआ, जिसमें एअर इंडिया के 45 लाख यूजर्स का डेटा लीक हो गया। इस साइबर अटैक में पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड समेत कई तरह के डेटा में सेंध लगा दी गई। हालांकि वो डेटा लीक नहीं हुआ जो पासवर्ड से प्रोटेक्टेड था। इस साइबर अटैक में 26 अगस्त 2011 से 3 फरवरी 2021 के बीच का वो डेटा गायब हुआ जिसमें नाम, डेट ऑफ बर्थ, फोन नंबर, पासपोर्ट की जानकारी, टिकट की जानकारी, स्टार एयरलाइंस और एअर इंडिया से नियमित उड़ान भरने वाले यात्रियों के क्रेडिट कार्ड के डिटेल शामिल हैं। एअर इंडिया के साथ- साथ जिन एयरलाइंस कंपनियों पर ये साइबर अटैक हुआ उनमें मलेशिया एयरलाइंस, सिंगापुर एयरलाइंस, फिन एअर, लिफ्तांशा और कैफे पेशेफिक भी शामिल हैं।

Related posts

विरोधियों का फार्मूला है सबमें डालो फूट  = पीएम मोदी

GIL TV News

कोरोना के चलते अब पोस्टपोन हुई ‘द कश्मीर फाइल्स

GIL TV News

रिटायर्ड आईएएस समेत छह पुलिसकर्मियों को एक दिन की सजा

GIL TV News

Leave a Comment