दिल्ली / एनसीआर

नरेला की तीन मंजिला प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग

बाहरी दिल्ली के नरेला में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में शनिवार देर रात लगी भीषण आग लग गई। आग इतनी जबर्दस्त थी कि उसने देखते ही देखते तीन मंजिला फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल विभाग की दो दर्जन गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हैं। इस हादसे में अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। आग लगने से आस-पास की फैक्ट्रियों में दहशत फैल गई थी।

बता दें कि पिछले माह दिलशाद गार्डन इलाके में एमटीएनएल ऑफिस के नजदीक स्थित एक स्टेशनरी गोदाम में भी भीषण आग लग गई थी, जिसे काबू के लिए दमकल की 25 गाड़ियों और 100 से अधिक दमकल कर्मयों को कई घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। इस घटना में दो कर्मचारियों को मामूली चोटें भी आई थीं।

Related posts

सफूरा ने जमानत ठुकराए जाने को एचसी में चुनौती दी

GIL TV News

Nikki Murder Case में मृतका के शादी के निर्णय से हैरान पिता

GIL TV News

भारतीय सेना ने 11 बैंकों के साथ किया ऐतिहासिक समझौता

GIL TV News

Leave a Comment