दिल्ली / एनसीआर

गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने फिर संभाला मोर्चा

दिल्ली / एनसीआर (GIL TV) गाजियाबाद प्रशासन द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर धरना स्थल को खाली करने का अल्टीमेटम दिए जाने के बावजूद किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। सैकड़ों की तादाद में किसान शुक्रवार को भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर डटे हुए हैं और लगातार किसानों का आना जारी है। यहां एकत्रित लोगों की संख्या रातभर में ही बढ़ गई थी। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में बीकेयू के सदस्य 28 नवंबर से ही प्रदर्शन कर रहे हैं।वहीं, बीकेयू के आह्वान पर आंदोलन में शामिल होने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और बुलंदशहर जिलों से बड़ी संख्या में किसान शुक्रवार तड़के यूपी गेट पहुंच गए और इनके आने का सिलसिला लगातार जारी है, जबकि रात में यहां सुरक्षा बलों की संख्या को कम कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर यहां पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और ड्रोन से स्थिति पर नजर रखी जा रही है। राकेश टिकैत का कहना है कि किसान गिरफ्तारी नहीं देंगे, पहले सरकार से बातचीत होगी।

Related posts

पीएम मोदी की वर्चुअल रैली, कहा- आत्मनिर्भर भारत के लिए सशक्त पंजाब का निर्माण जरूरी

GIL TV News

तेलंगाना में पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने वाली वाईएस शर्मिला कौन हैं

GIL TV News

लॉकडाउन से राहत नहीं: केजरीवाल

GIL TV News

Leave a Comment