Uncategorized

झूठ फरेब की राजनीति छोड़ किसानों की बात सुने केंद्र सरकार: सचिन पायलट

Uncategorized (GIL TV)  जयपुर। राजस्थान के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार को केंद्र पर आरोप लगाया कि उसने किसान संगठनों के साथ चर्चा किए बगैर नये कृषि कानून लागू कर दिए। साथ उन्होंने, नरेंद्र मोदी सरकार से झूठ-फरेब की राजनीति छोड़कर किसानों की बात सुनने की अपील की। पायलट ने दौसा में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘ राज्य सरकारों व किसान संगठनों से बिना कोई चर्चा किए केंद्र सरकार ने जो तीन कृषि विरोधी कानून पारित किए हैं, उसे लेकर अब भाजपा लोगों को साधने की कोशिश कर रही है। केंद्र सरकार को ये पाखंड और झूठ-फरेब की राजनीति बंद कर किसानों की बात सुननी चाहिए।’’उन्‍होंने कहा,’ ‘केंद्र सरकार ने किसानों की अनदेखी करते हुए जो तीन आत्‍मघाती कृषि कानून पारित किए हैं, आज उस चुनौती का सामना पूरा देश व समाज कर रहा है। मैं चाहता हूं कि देश के तमाम लोग इन कानूनों के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित करें।’’ उन्‍होंने कहा कि संसद में इन तीनों कानूनों को अलोकतांत्रिक तरीके से पारित कराया गया था और ये कानून किसानों के हितों की रक्षा करने में नाकाम रहेंगे। पायलट ने कहा, ‘‘चंद पूंजीपतियों को पूरे देश की संपत्ति देने की योजना केंद्र सरकार की है और उसके खिलाफ हम सब साथ खड़े हुए हैं।

 

Related posts

चीन को सबक सीखाने की एक और तैयारी

GIL TV News

कोविड-19 महामारी के कारण इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट हुआ रद्द

GIL TV News

भारत में पांच दिन बाद कोरोना के एक हजार से कम मामले

GIL TV News

Leave a Comment