दिल्ली / एनसीआर

12 दिन से बंद नोएडा-दिल्ली का चिल्ला बॉर्डर खुला

खबरें देश की (GIL TV) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से हुई वार्ता के बाद भाकियू भानु गुट ने 12 दिन से बंद  नोएडा के सेक्टर-14ए  पर चिल्ला बॉर्डर का रास्ता शनिवार देर रात खोल दिया। यह रास्ता किसानों के द्वारा पिछले 12 दिन से बंद किया गया था। अपनी मांगों को लेकर किसान यहां सड़क पर ही टेंट लगाकर जमे हुए थे। भाकियूभानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह का कहना है की किसानों ने सरकार को मांगे मानने के लिए 2 दिन का समय दिया है। मांगे पूरी ना होने पर किसान आगे निर्णय लेंगे। तब तक के लिए नोएडा से दिल्ली जाने के लिए रास्ते को खोल दिया गया है हालांकि इस बीच किसान सड़क से नहीं हटेंगे और सड़क पर ही एक किनारे जमे रहेंगे इस रास्ते के खुलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी और दिल्ली आना-जाना आसान होगा। दिल्ली से नोएडा आने के रास्ते को 2 दिन पहले ही किसानों ने खोल दिया था। वहीं वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP), तीन कानून और किसान के जितने भी मुद्दे हैं उन पर सरकार बातचीत करे और इनका समाधान करे। जब तक ये (कानून) वापस नहीं होते किसान यहां से नहीं जाएगा।

Related posts

राजपथ पर दिखेगी हरियाणा के खिलाड़ियों की विजय गाथा

GIL TV News

शिअद से किया किनारा, पत्नी परमपाल कौर संग भाजपा में शामिल हुए अकाली दल के नेता गुरप्रीत सिंह

GIL TV News

कोरोना के चलते अब पोस्टपोन हुई ‘द कश्मीर फाइल्स

GIL TV News

Leave a Comment