दिल्ली / एनसीआर

दिल्ली दंगा मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन

दिल्ली / एनसीआर (GIL TV) दिल्ली। इस साल फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे में कथित भूमिका के आरोप में पुलिस ने रविवार देर रात जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को गिरफ्तार किया। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। दिल्ली दंगे के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दो सितंबर को कुछ घंटे तक उमर से पूछताछ की थी। इससे पहले पुलिस ने दंगे से जुड़े एक अन्य मामले में उमर के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि (निषेध) कानून (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने भी दंगे के पीछे कथित साजिश के मामले में उमर से पूछताछ की थी।पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया था। उल्लेखनीय है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोधी और समर्थकों के बीच हिंसा के बाद 24 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे जिसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हुई थी जबकि 200 के करीब घायल हुए थे।

Related posts

टीकाकरण के लिए किसी भी व्यक्ति को मजबूर नहीं कर सकती सरकार = सुप्रीम कोर्ट

GIL TV News

फर्जी अंकपत्र मामले में पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी की सजा बरकरार

GIL TV News

Twitter को खरीदना चाहते हैं Elon Musk, प्रति शेयर 4,126 रुपये का दिया ऑफर

GIL TV News

Leave a Comment