दिल्ली / एनसीआर

पतंजलि आयुर्वेद को दिल्ली हाईकोर्ट ने दी राहत

दिल्ली / एनसीआर (GIL TV)  दिल्ली हाईकोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद के अपने उत्पादों की बिक्री से कथित तौर पर 75 करोड़ रुपये मुनाफा कमाने के खिलाफ जुर्माना लगाने के लिए शुरू की गई कार्रवाई पर शुक्रवार को रोक लगा दी। हालांकि, अदालत ने इसके लिए यह शर्त भी निर्धारित की है कि यह उक्त राशि छह महीने की किस्त में उपभोक्ता कल्याण कोष में जमा करे। जस्टिस मनमोहन और जस्टिस संजीव नरूला की बेंच ने राष्ट्रीय मुनाफा-रोधी प्राधिकरण (एनएए) के 12 मार्च 2020 के आदेश को चुनौती देने वाली पतंजलि की याचिका पर यह निर्देश दिया। प्राधिकरण ने कहा था कि कंपनी ने नवंबर 2017 से मार्च 2019 के बीच माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती के फायदों को ग्राहकों तक नहीं पहुंचने दिया।हाईकोर्ट ने केंद्र, प्राधिकरण और मुनाफा रोधी महानिदेशक (डीजीएपी) को भी नोटिस जारी कर कंपनी की याचिका पर अपना रुख बताने को कहा है। कंपनी ने अपनी याचिका में दावा किया है कि प्राधिकरण यह देख पाने में नाकाम रहा है कि पतंजलि आयुर्वेद ने उपभोक्ताओं को 151 करोड़ रुपये से अधिक का फायदा पहुंचाया।पतंजलि आयुर्वेद की पैरवी अधिवक्ता अमन सिन्हा कर रहे हैं। कंपनी ने केंद्रीय जीएसटी अधिनियम की धारा 171 की संवैधानिकता को भी चुनौती दी है, जो यह प्रावधान करता है कि किसी भी वस्तु या सेवा की आपूर्ति पर कर की दर में कोई भी कटौती  या ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ (वस्तु का उप्तादन करने वाले कारोबारियों को सरकार की तरफ से मिलने वाली छूट) मूल्य में कमी कर ग्राहक को मुहैया की जाएगी।

Related posts

कोरोना पर शीर्ष अधिकारियों के साथ थोड़ी देर में पीएम मोदी की बैठक

GIL TV News

China को टक्कर देने के लिए मोदी सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में किया ये काम

GIL TV News

दिल्ली में विकास की परियोजनाओं में देरी के लिए एक व्यक्ति नहीं पूरा सिस्टम जिम्मेदार

GIL TV News

Leave a Comment