Life Style

मानसून में बनी रहेगी चेहरे की रौनक, आजमाएं ये फेस मास्क

Life Style (GILTV ) सेंस वेलनेस क्लीनिक, दिल्ली की फेशियल एस्थेटिक कंसल्टेंट डॉ. देबजानी चक्रवर्ती कहती हैं, ‘मानसून में हमारे स्किन को स्पेशल केअर की जरूरत होती है क्योंकि इस मौसम में स्किन पर एक्ने और इंफेक्शन होने का ज्यादा खतरा रहता है। कॉस्मेटिक्स में सुल्फेट्स मौजूद होते हैं जो स्किन को डैमेज करते हैं, इसलिए मैं नेचुरल प्रोडक्ट्स की ही सलाह देती हूं।”

नाश्ते के लिए तो आपने ओट्स का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन ओटमील में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ओट्स को स्किन केअर के लिए परफेक्ट बनाते हैं। इस मास्क को बनाने के लिए दो चम्मच ओटमील में एक बड़ा चम्मच आलमंड मिल्क मिलाएं। आलमंड मिल्क नही है तो कच्चे दूध का प्रयोग कर सकती हैं। दोनों को मिक्सर में डालकर पेस्ट बना लें और एक विटामिन ई का कैप्सूल मिला लें। इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगायें और हल्के हाथ से स्क्रब करते हुए धो लें। यह मास्क आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाता है और डेड स्किन को भी हटाता है।

Related posts

क्या सन बर्न और सनटैन में फर्क समझते हैं आप?

GIL TV News

बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स, एडवांस 5G और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी Redmi Note 11 Pro को बनाते हैं खास

GIL TV News

गर्भवती महिलाएं मॉर्निंग सिकनेस से निजात पाने के लिए रोजाना खाएं यह फल

GIL TV News

Leave a Comment