Uncategorized

अम्फान’ से हुए नुकसान को लेकर BJP ने ममता पर साधा निशाना

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 ( Covid 19) से निपटने और चक्रवात ‘अम्फान’ (Amphan) से हुए नुकसान को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला तेज करते हुए विपक्षी दल भाजपा ने राज्य सरकार की नौ ‘‘नाकामियों’’ की सूची बनाई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि यह सूची पश्चिम बंगाल में मौजूदा हालात के मद्देनजर बनाई गई है। पार्टी ने कहा कि सरकार कोविड-19 संकट से निपटने में पूरी तरह से विफल रही है और राज्य का स्वास्थ्य ढांचा ढहने के कगार पर है। घोष ने कहा कि इससे लोगों की जान को खतरा पैदा हो गया है। भाजपा ने राज्य सरकार पर चक्रवात से हुए नुकसान से निपटने में ‘‘विफल’’ रहने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सात दिन बाद भी राज्य के लोग परेशानी में है क्योंकि कई इलाकों में अब भी बिजली और पानी नहीं है। भाजपा ने लोगों के बीच अनाज के वितरण में कथित नाकामी के लिए भी सरकार पर निशाना साधा। उसने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की और उसे काला बाजार में ऊंची कीमतों पर बेचा। भाजपा ने आरोप लगाया कि राज्य की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है।

Related posts

तीज पर ट्राई करें यह ऑउटफिट और मेकअप टिप्स

GIL TV News

श्रीनगर में इंटर कॉलेज कल्चर प्रतियोगिता के दौरान कश्मीर के कॉलेज छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

GIL TV News

गुरमीत राम रहीम सहित पांच रंजीत हत्‍याकांड में दोषी करार

GIL TV News

Leave a Comment