Fashion

क्या आपका चेहरा भी दिखता है रूखा और बेजान

Fashion चेहरे के रूखेपन को कैसे पहचाने? सबसे पहला सवाल यहीं मन में आता है जब हम ऐसा कुछ पढ़ते हैं। तो पहले जान लीजिए कि अगर नहाकर आने के बाद आपकी चेहरे और हाथों की त्वचा में खिंचाव और रूखापन महसूस होता है। अगर ये रूखापन थोड़ी देर में चला जाए तब तो ठीक है तो लेकिन अगर ज्यादा देर तक ये रूखापन बना रहे तो समझ जाइए कि त्वचा रूखी है। जिसकी वजह से दिनभर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना पड़ता है। तो चलिए जानें कि त्वचा में होने वाले इस रूखेपन का कारण क्या है। सरल से शब्दों में समझें तो इसमें त्वचा के सेल्स अपनी पूरी जिंदगी जी नहीं पाते, जिससे त्वचा की रिजिस्टेंट कम हो जाती है, क्योंकि उन्हें परिपक्व होने, रिजिस्टेंट बनाने का वक्त ही नहीं मिल पाता। इसी वजह से त्वचा बहुत कमजोर और रूखी नजर आने लगती है।

Related posts

बैकलेस ब्लाउज सिंपल साड़ी को भी बेहद स्टाइलिश बनाते हैं

GIL TV News

त्वचा की सही देखभाल के लिए सर्दियों में रखिए इन बातों का ध्यान

GIL TV News

बाइक से मनाली-शिमला जाने का बना रहे हैं प्लान? ऑफ-रोड ट्रिप का सच्चा हमसफर बनेंगी ये दमदार बाइक्स

GIL TV News

Leave a Comment