दिल्ली / एनसीआर

छेड़छाड़ मामला : 10 आरोपियों की जमानत मंजूर

दिल्ली / एनसीआर दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में पिछले हफ्ते सांस्कृतिक उत्सव के दौरान छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए सभी 10 लोगों को शुक्रवार को साकेत कोर्ट ने जमानत दे दी। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 10-10 हजार रुपये की जमानत राशि जमा कराने को कहा है। कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।जानकारी के अनुसार, गार्गी कॉलेज में छह फरवरी को फेस्ट के दौरान छात्राओं के साथ हुई कथित छेड़खानी के मामले में दिल्ली पुलिस ने बुधवार को 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों की उम्र 18 से 25 साल के बीच है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच करने और संदिग्धों की पहचान करने के लिए पुलिस की 11 से ज्यादा टीमें उपलब्ध तकनीकी ब्योरों का विश्लेषण कर रही हैं और एनसीआर में जगह-जगह तलाशी ले रही हैं। साथी ही कई लोगों से पूछताछ की जा रही है और विभिन्न संदिग्धों की पहचान की गई है। पुलिस के अनुसार, फेस्ट जब चल रहा था तब ये आरोपी कॉलेज के बाहर थे।

Related posts

1989 में कश्मीरी पंडित की हत्या के मामले में जांच की याचिका खारिज

GIL TV News

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस का दिया जवाब

GIL TV News

कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि नीमच-रतलाम और राजकोट-कालानास रेलवे लाइन के दोहरीकरण (डबलिंग) को मंजूरी दी गई है

GIL TV News

Leave a Comment