राजनीति

संजय राउत ने कांग्रेस पर साधा निशाना

राजनीति (giltv) पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के गैंगस्टर करीम लाला से मिलने का बयान देकर विवादों में आए शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा कि जो लोग वीर सावरकर का विरोध करते हैं, वे शायद किसी भी विचारधारा या पार्टी से हैं, उन्हें अंडमान सेलुलर जेल में सेल में सिर्फ दो दिनों के लिए रहने दें, जहां सावरकर को रखा गया था। तब उन्हें सावरकर के बलिदान और राष्ट्र के लिए उनके योगदान का एहसास होगा। गौरतलब है कि कांग्रेस के सीनियर नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने एक दिन पहले ही यह बयान दिया था कि नरेंद्र मोदी सरकार अगर सावरकर को भारत रत्न देती है तो इसका विरोध किया जाएगा। बता दें कि अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाने वाले संजय राउत ने इससे पहले भी सावरकर पर कांग्रेस सेवा दल की आपत्तिजनक बुकलेट पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कुछ लोगों के दिमाग में गंदगी भरी है। वीर सावरकर महान थे और वे महान रहेंगे। एक धड़ा उनके खिलाफ बोलता रहता है। ये दिखाता है कि उनके दिमाग में गंदगी भरी है, चाहे वो कोई भी हो।

Related posts

बरेली-नैनीताल हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रक में घुसी कार

GIL TV News

सपा की आठ सूचियों में 47 प्रत्याशी घोषित, 15 का इंतजार; चार सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार भी बाकी

GIL TV News

नौकरी की मांग करने पर सरकार दे रही है एंटी नेशनल का टैग: राहुल गांधी

GIL TV News

Leave a Comment