Fashion

हल्दी करेंगे इस्तेमाल तो त्वचा की रंगत निखरेंगी

Fashion (giltv) त्वचा की रंगत निखारने के लिए हर कोई महंगे प्रोडक्ट का सहारा लेता है। हांलाकि रसोई में रखी कुछ प्राकृतिक चीजों की मदद से भी चेहरों को निखरा और सुंदर दिखाया जा सकता है। इसी में से एक है हल्दी जिसका एंटी बैक्टीरियल तत्व त्वचा की सुंदरता को निखारने में मदद करता है। तो चलिए जानें कि हल्दी की मदद से कैसे त्वचा की देखभाल की जा सकती है।
एक चम्मच शहद में एक चम्मच बेसन, दो चुटकी हल्दी, पांच से छह बूंदें जैतून का तेल मिलाकर उबटन तैयार करें। इस उबटन को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। करीब बीस मिनट बाद चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। कुछ ही दिनों में चेहरा खिला हुआ नजर आने लगेगा।

Related posts

बर्थडे के मौके पर ब्लैक बिकिनी पहनकर स्विमिंग पुल में मस्ती करते नजर आईं Mouni Roy

GIL TV News

नेलपेंट टिकेगी ज्यादा देर, अपनाएं यह टिप्स

GIL TV News

आसान तरीकों से बनाएं मेकअप रिमूवर

GIL TV News

Leave a Comment