देश – विदेश

इराकी प्रधानमंत्री ने औपचारिक रूप से सौंपा इस्तीफा

देश – विदेश (Giltv) । इराक में जारी हिंसा के बीच प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल मेहदी ने संसद को औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस बीच, बगदाद और दक्षिणी इराक में तीन सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और कम से कम 58 लोग घायल हो गए। संसद के दो सदस्यों ने कहा कि सांसद रविवार को संसद के सत्र में या तो मेहदी के इस्तीफे को लेकर मतदान करेंगे या इसे स्वीकार कर लेंगे। इराक में प्रदर्शनकारी ‘‘भ्रष्ट’’ व्यवस्था को दुरुस्त करने और देश को विदेशी शक्तियों से मुक्त कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। इराक के लोग खस्ताहाल अनिवार्य सेवाओं, नौकरियों के अभाव और भ्रष्टाचार के खिलाफ अक्टूबर की शुरुआत से प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई हिंसक झड़पों में 420 लोगों की मौत हो चुकी है और 15,000 लोग घायल हुए हैं।इस सप्ताह राजधानी बगदाद, पवित्र शहर नजफ और प्रधानमंत्री मेहदी के जन्मस्थान नासिरिया शहर में हुई झड़पों में दर्जनों लोगों की मौत हुई है।

Related posts

रूस-यूक्रेन वार्ता के लिए बेलारूस के गोमेल में हुआ मंच तैयार

GIL TV News

PM मोदी और ओमान के सुल्तान ने फोन पर की बात

GIL TV News

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद का निधन

GIL TV News

Leave a Comment