Fashion Life Style

फैशनेबल बूट्स का ट्रेंड

Fashion (Giltv) तापमान कम होने के साथ ही, खुद को गर्म रखने की जरूरत बढ़ती जाएगी। इसलिए अब वक्त है अपनी पेंसिल हील को दरकिनार कर खूबसूरत बूट्स पहनने का। इस मामले में बॉलीवुड हस्तियों और फैशनपसंद लोगों से हम सीख सकते हैं कि कॉम्बैट बूट्स हो या नी हाई बूट्स, इन्हें सर्दियों में पहनने का सही अंदाज क्या होना चाहिए।आप भी यही चाहते होंगे कि आप ‘आराम या फैशन’ में से किसी एक को चुनने की उलझन में न पड़ें। आप ट्रेंडी दिखना चाह रही हैं या क्लासिक, यह इससे तय होता है कि अपनी बॉडी टाइप के अनुसार आपने खुद को कैसे तैयार किया है।स्टाइलिस्ट आकांक्षा कपूर कहती हैं, ‘आप अपने कपड़ों के हिसाब से अपनी बूट्स की सही लंबाई को कैसे मैच करती हैं, सारा खेल उसी का है। आधी पिंडलियों तक ऊंचे चेल्सिया बूट्स या तो शॉट्र्स के साथ अच्छे लगते हैं या फिर घुटनों से नीचे तक आने वाली स्कर्ट के साथ।क्लासिक एलबीडी पर जांघों तक ऊंचे बूट्स होने चाहिए।’ वह आगे बताती हैं, ‘वीकेंड पर बाहर जाने या कैजुअली पहनने के लिए कॉम्बैट बूट्स आदर्श हैं। एजी डिजाइन के साथ इनका तालमेल सर्वश्रेष्ठ लगता है। इस लुक को और शानदार बनाने के लिए गहरे रंग चुनिए और रफ-टफ फैब्रिक का चुनाव कीजिए, मसलन डेनिम या लेदर।’

स्टाइलिस्ट श्रेया जैन कहती हैं, ‘सलाह यही दी जाती है कि वही मैटीरियल चुनिए, जिसमें आराम महसूस हो और गर्म रहें। कुछ बूट्स में चार इंच की हील होती है, ताकि लंबाई ज्यादा दिखे। ये मिलिट्री ड्रिल के लिए उपयुक्त नहीं कहे जा सकते।’

Related posts

इस आसान के करने से दूर होती हैं पाचन संबंधी दिक्कतें

GIL TV News

विनर बनते ही पवनदीप राजन से अरुणिता ने कही अपने दिल की बात

GIL TV News

फल खाते समय याद रखेंगे ये 3 नियम तो सेहत को होगा सबसे ज्यादा फायदा!

GIL TV News

Leave a Comment