दिल्ली / एनसीआर

वेस्ट गौर सिटी सोसायटी के 6 एवेन्यू में गिरा प्लास्टर, इमारत की निर्माण गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी सोसायटी के छह एवेन्यू में सीढ़ियों की छत से प्लास्टर गिर गया। गनीमत रही कि जिस समय प्लास्टर गिरा आसपास कोई नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
प्लास्टर गिरने के बाद सोसायटी के लोगों ने इमारत की निर्माण गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई है। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि पूर्व में भी सोसायटी के कई फ्लैटों में प्लास्टर गिरने की घटनाएं घटित हो चुकी है। उस दौरान इमारतों के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच कराने की मांग की थी।
सोसायटी के लोगों ने अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर भी उदासीन बने होने का आरोप लगाया है। सोसायटी निवासी अनीता प्रजापति ने बताया कि एन टावर के दूसरे फ्लोर पर सीढ़ियों की छत से प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा गिर गया।
घटना सुबह साढ़े 10 बजे के करीब की है। सोमवार को ए टावर में भी चारदीवारी का प्लास्टर टूटकर गिर गया था। उस दौरान चारदीवारी के समीप कुछ बच्चे भी खेल रहे थे। सोसायटी एओए को हैंडओवर हो गई है, लेकिन उसके बाद भी सोसायटी के रखरखाव में कोई सुधार नहीं हो रहा है। जिससे लोगों में नाराजगी है।

Related posts

50 हजार का इनामी बदमाश विशाल चौधरी एनकाउंटर में ढेर, 15 दिन से पुलिस कर रही थी तलाश

GIL TV News

बैक्टीरिया पर क्यों बेअसर हो रही हैं दवाएं

GIL TV News

दिल्ली में एक लाख डीजल वाहन चालकों को लगा झटका

GIL TV News

Leave a Comment