Tech

सेफ्टी से न करें खिलवाड़, किफायती कीमत में आती हैं ये 6 एयबैग्स से लैस गाड़ियां

एक समय था जब लोग केवल गाड़ी का लुक और डिजाइन देखकर ही खरीदने के लिए हामी भर देते थे, लेकिन अब लोग जब भी नई गाड़ी खरीदने जाते हैं तो वह सेफ्टी फीचर्स भी चेक करते हैं, जिसमें एयरबैग सबसे पहले नंबर पर आता है। एयरबैग के कारण सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों में कमी पाई गई है। ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार के लिए 6 एयरबैग्स से लैस कार खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए जहां हम उन किफायती कीमत में आने वाली गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 6 एयरबैग्स ऑफर किया जाता है।किआ कैरेंस में स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग्स ऑफर किए जाते हैं। इस समय Carens तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इनमें 113 बीएचपी की पॉवर और 144 एनएम जेनरेट करने वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 138 बीएचपी और 242 एनएम वाला 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 113 बीएचपी और 250 एनएम टॉर्क जेनरेट करने वाला 1.5-लीटर डीजल शामिल है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं।HYUNDAI VENUE SX (O) में 6 एयरबैग्स मिलते हैं। इसके केबिन में 60 से अधिक ब्लूलिंक कनेक्टेड फीचर्स की पेशकश की जाएगी, जिसमें से कुछ एम्बेडेड वॉयस कमांड, एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ होम टू कार (H2C), क्लाइमेट कंट्रोल, डोर लॉक / अनलॉक, व्हीकल स्टेटस चेक, फाइंड माई कार, टायर प्रेशर इंफॉर्मेशन, फ्यूल लेवल इंफॉर्मेशन जैसे फीचर्स हैं। केबिन को छह अलग-अलग एम्बिएंट साउन्ड से भी लैस किया गया है।

Related posts

2021 Maruti Celerioभारत में 10 नवंबर को होगी लॉन्च

GIL TV News

Mahindra Scorpio-N से लेकर किआ EV6 तक, अगले महीने लॉन्च होने वाली हैं ये शानदार गाड़ियां

GIL TV News

WhatsApp पर अपनी भाषा में भेजना चाहते हैं मैसेज

GIL TV News

Leave a Comment