देश – विदेश

शहीद मनदीप को बेटे ने दी मुखाग्नि

पुंछ आतंकी हमले में शहीद हुए लुधियाना के दोराहा के गांव चणकोइयां के मनदीप सिंह का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान जिला प्रशासन सहित कई गण्यमान्य लोग शहीद को नमन करने पहुंचे। लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी। गांव में जब शहीद मनदीप का पार्थिव शरीर पहुंचा तो परिवार में मातम पसर गया। गांव के लोगों ने मनदीप सिंह के नाम के और भारत माता की जय के नारे लगाए।अंतिम संस्कार से पहले शहीद की बेटी और बेटे ने उन्हें सलामी दी। मनदीप सिंह के बेटे ने कहा कि वह भी सेना में भर्ती होकर अपने देश की सेवा करेगा और दुश्मनों के दांत खट्टे करेगा। इस दौरान परिवार ने केंद्र सरकार से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में प्रगाढ़ता लाने की मांग की। साथ ही सेना से इस तरह की हरकत का करारा जवाब देने की मांग की।

मनदीप सिंह 17 साल पहले 2005 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे। चार मार्च को वह 20 दिन की छुट्टी काटकर वापस ड्यूटी पर लौटे थे। मनदीप सिंह के परिवार में उनकी मां बलविंदर कौर, पत्नी जगदीप कौर, बेटा करणदीप सिंह, बेटी खुशदीप कौर, छोटा भाई जगपाल सिंह और जगजीत सिंह हैं। मनदीप के पिता का 2012 में निधन हो गया था।

Related posts

र्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने की आगे की कार्रवाई कोविड-19 की स्थिति पर निर्भर : वित्त मंत्री

GIL TV News

विधायक अब्बास अंसारी को चित्रकूट से कासगंज जेल किया जाएगा शिफ्ट

GIL TV News

भारत में कोरोना वायरस के 24 घंटे में 1,34,154 नए केस, 2,887 लोगों ने तोड़ा दम

GIL TV News

Leave a Comment