दिल्ली / एनसीआर

सुकमा में नक्सलियों के हमले DRG के तीन अफसरों की मौत

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में डीआरजी के तीन अधिकारी शहीद हो गए। मृतकों में एएसआई रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग होने की खबर है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में डीआरजी के तीन अधिकारी शहीद हो गए हैं। मृतकों में एएसआई रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं।

डीआरजी की पार्टी नक़्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान जगरगुंडा व कुन्देड़ के मध्य पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में डीआरजी के 3 जवानों के शहीद होने और 2 जवानों के जख्मी होने की खबर है।

Related posts

गुजरात हाईकोर्ट ने लिया मोरबी पुल हादसे का स्वतः संज्ञान

GIL TV News

घाघरा नदी में सेल्फी लेने में पलटी नाव, 14 डूबे, 11 को बचाया, तीन बच्चियों की तलाश जारी

GIL TV News

जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा, CRPF जवानों को लेकर जा रही बस पलटी; 11 से अधिक घायल

GIL TV News

Leave a Comment