राजनीति

रिश्वत लेता SI गिरफ्तार, विजिलेंस टीम को देखते ही निगले चार हजार

स्टेट विजिलेंस की टीम ने सोमवार को सेक्टर तीन पुलिस चौकी में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भैंस चोरी के एक केस में फायदा पहुंचाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था। आरोपी ने 10 हजार की मांग की थी जिसमें से छह हजार पहले ले चुका था। सोमवार को आरोपी अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। रिश्वत के पैसे भी आरोपी ने वहीं मंगाए थे। विजिलेंस की टीम ने आरोपी को समारोह से ही गिरफ्तार कर लिया।

सेक्टर तीन निवासी शंभू यादव ने विजिलेंस में दी शिकायत में बताया कि उसकी डेयरी है। कुछ माह पहले उसने एक गाय देशराज नाम के व्यक्ति को 40 हजार रुपये में बेची थी। देशराज ने तीस हजार रुपये मौके पर दिए और दस हजार रुपये बाद में देने की बात कही। शंभू अपने बकाया पैसे लेने देशराज के पास आता जाता रहता था। आरोप है देशराज ने परेशान होकर शंभू के पोते के खिलाफ सेक्टर तीन चौकी में भैंस चोरी करने का आरोप लगाकर शिकायत दे दी।

Related posts

हरमोहन सिंह यादव की 10वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे PM मोदी

GIL TV News

हेमंत सोरेन के संकटमोचक बन सकते हैं गुरुजी, क्या परिवार में ही रहेगा CM पद

GIL TV News

मेरा तीसरा कार्यकाल नारी शक्ति के उत्कर्ष का नया अध्याय लिखेगा: प्रधानमंत्री मोदी

GIL TV News

Leave a Comment