राजनीति

‘सपा की सरकार की तरह नहीं कि चाचा-भतीजा वसूली के लिए निकल जाएं’ – योगी

उत्तर प्रदेश के रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के कामकाज को गिनाया और साथ ही साथ समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में सबसे अधिक उपचुनाव अगर किसी ने झेले हैं तो उनमें से रामपुर एक है। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होना रामपुर के विकास को बाधित करने जैसा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बार-बार चुनाव से मुक्ति पाइए और भाजपा प्रत्याशी को रामपुर से विजई बनाइए और यहां के विकास को रफ्तार दिलाइए। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब रामपुर की अपनी अलग पहचान थी। लेकिन वह कौन लोग हैं जिन्होंने रामपुर के इस पहचान को समाप्त किया। योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर पर कहा कि पिछले 5 सालों में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी तक शासन के काम को पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भाजपा सरकार ने मुफ्त में टेस्टिंग से लेकर टीके तक की व्यवस्था की। लेकिन समाजवादी पार्टी के लोग भ्रम फैला रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के डबल इंजन सरकार ने बिना चेहरा देखे राशन का डबल डोज भी लोगों को देने का काम किया है। कोई यह नहीं कह सकता कि योजनाओं में कोई भेदभाव हुआ है। उन्होंने कहा कि हमने हर व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है।

Related posts

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर होगा यूपी के 75 बस स्टैंड और 75 बसों का नामकरण

GIL TV News

विधानसभा से जीतू पटवारी को मिला नोटिस

GIL TV News

गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी

GIL TV News

Leave a Comment