राजनीति

शाहजहांपुर में डेढ़ माह बाद युवक का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

शाहजहांपुर जिले में कथित रूप से फांसी पर लटके मिले एक युवक की हत्या की आशंका के चलते डेढ़ माह बाद कब्र से उसका शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के महमंद गली मोहल्ले में आदिल (22) की 16 सितंबर को मौत हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने उसके शव को दफना दिया था।उन्‍होंने बताया कि आदि माता-पिता के निधन के बाद वह अपने चाचा आदि के साथ संयुक्त परिवार में रहता था। नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह ने  बताया कि आदिल की मौसी रूबी ने जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह को दी गयी अपनी शिकायत में दावा किया कि उसकी बहन के बेटे आदिल की हत्या करके उसे लटका दिया गया है और उसके परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।उन्‍होंने आदिल का शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। अधिकारी ने बताया कि आज रूबी की मौजूदगी में पुलिस ने शव को फूटा महल कब्रिस्तान से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

उन्‍होंने आदिल का शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। अधिकारी ने बताया कि आज रूबी की मौजूदगी में पुलिस ने शव को फूटा महल कब्रिस्तान से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

पीएम मोदी बोले- हर कारोबार का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान

GIL TV News

वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

GIL TV News

अग्निपथ पर सोनिया का देश के युवाओं को संदेश

GIL TV News

Leave a Comment