दिल्ली / एनसीआर

स्कूल ने फीस जमा न होने पर बच्ची को परीक्षा देने से रोका

पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने स्कूली बालिका का वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया है। इस वीडियो में बालिका रो-रोकर बता रही कि फीस जमा न कर पाने के कारण स्कूल में उसे पहले दंडित किया गया और फिर निकाल दिया गया। वीडियो में छात्रों को फीस जमा न कर पाने के कारण मध्य वर्ष की परीक्षा में शामिल नहीं होने देने बाद रोते हुए देखा जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की का वीडियो साझा किया, जिसमें वह रो रही थी क्योंकि उसे फीस का भुगतान न करने पर परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया था।पीलीभीत से सांसद गांधी ने ट्विटर पर कहा इस बेटी के आंसू उन लाखों बच्चों की संयुक्त पीड़ा बता रहे हैं जिन्हें फीस न जमा होने के कारण उपहास झेलना पड़ता है। आर्थिक तंगी बच्चों की शिक्षा में रोड़ा ना बने यह हर जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है। निजी संस्थान मानवता न भूलें, शिक्षा व्यापार नहीं है।वीडियो में छात्रों को 17 अक्टूबर की मध्य वर्ष की परीक्षा में बैठने नहीं देने बाद रोते हुए देखा जा सकता है क्योंकि उन्हें उन्नाव के बांगरमऊ के पास एक दूरदराज के गांव टोला में स्कूल के गेट के बाहर रखा गया था। छहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों में से एक अपूर्व सिंह ने कहा, “मैंने (स्कूल प्रशासन से) कहा था कि पापा आज फीस लेकर आएंगे, लेकिन उन्होंने हमें बाहर कर दिया।”

Related posts

काम पर गया पति पीछे से पत्नी ने आशिक के साथ कर दिया कांड, नहीं सोचा था होगा ऐसा..

GIL TV News

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की हालत में सुधार, एम्स ने दी जानकारी

GIL TV News

राज्य में झुलसा रही गर्मी, 20 शहरों का पारा 40 के पार; मौसम विभाग के नए अपडेट ने बढ़ाई चिंता

GIL TV News

Leave a Comment