दिल्ली / एनसीआर

दिल्ली हाट में तीन दिवसीय कमलम महोत्सव का शुभारंभ

गुजरात सरकार दिल्ली हाट में 14-16 अक्टूबर को बीच तीन दिवसीय कमलम (ड्रैगन फ्रूट) उत्सव का आयोजन कर रही है, जिसमें गुजरात के 22 किसान भाग ले रहे हैं। आज दिल्ली हाट में नेफेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजबीर सिंह और रेज़ीडेंट कमिश्नर आरती कंवर ने गुजरात एग्रो इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडी डीके पारेख की उपस्थिति में रिबन काटकर इस महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके साथ ही, कमलम को दिल्ली में नैफेड के विभिन्न आउटलेट्स में भी बेचा जाएगा।  यह महोत्सव कमलम फल की खेती करने वाले किसानों को सीधे उपभोक्ताओं से जोड़ेगा। इस प्रकार, गुजरात सरकार किसानों को सीधे उपभोक्ताओं से जोड़कर यह अवसर प्रदान कर रही है।

Related posts

वाराणसी के ज्ञानवापी सर्वे का आदेश देने वाले जनपद के सिविल जज को धमकी भरे पत्र के पहले आई थी इंटरनेट काल

GIL TV News

PFI रैली में लड़के ने लगाए भड़काऊ नारे

GIL TV News

मलबे में दबे तीन लोगों की मौत

GIL TV News

Leave a Comment