राजनीति

रेलवे में 2014-15 से लेकर अब तक ट्रेनों में टक्कर के 25

सरकार ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि 2014-15 से लेकर अब तक रेलगाड़ियों की टक्कर की कुल 25 दुर्घटनाएं घटी हैं तथा रेलवे से जुड़ी आग लगने की 33 घटनाएं दर्ज की गई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में प्रद्युत बोरदोलोई के प्रश्न के लिखित उत्तर में 2014-15 से लेकर इस वर्ष 26 जुलाई 2022 तक रेलवे की दुर्घटनाओं का आंकड़ा प्रस्तुत किया। मंत्री के जवाब के अनुसार 2014-15 से लेकर अब तक रेलगाड़ियों की टक्कर की कुल 25 दुर्घटनाएं घटी हैं जिसमें इस वित्त वर्ष में गत 26 जुलाई तक ऐसी एक घटना घटी है।आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में रेलवे में आग लगने की 33 घटनाएं घटीं जिनमें इस वित्त वर्ष में 26 जुलाई तक आग लगने की दो घटनाएं सामने आईं। वैष्णव ने जो उत्तर दिया उसके अनुसार उक्त अवधि में रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने के कुल 396 हादसे हुए जिनमें चालू वित्त वर्ष में 26 जुलाई तक 6 ऐसी घटनाएं घटीं। उन्होंने बताया कि 2014-15 से लेकर 2022-23 में 26 जुलाई तक रेलवे के समपारों (क्रॉसिंग) पर दुर्घटनाओं के 133 मामले आए जिनमें इस वित्त वर्ष में अब तक कोई ऐसा मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Related posts

गुजरात में नए मंत्रिमंडल का गठन

GIL TV News

भाजपा के टॉप-5 ऐसे विधायक जो सबसे ज्यादा वोटों से जीते पर योगी कैबिनेट में नहीं मिली जगह

GIL TV News

प्रियंका गांधी वोट के लिए रामपुर के बाजार में पैदल घूमीं

GIL TV News

Leave a Comment