राजनीति

जेल में सजा काट रहा यासीन मलिक और छटपटा रहा पाकिस्तान

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक भूख हड़ताल पर बैठा है। मलिक ने विचाराधीन केस की सही ढंग से जांच नहीं कराए जाने की मांग लिए भूख हड़ताल कर रहा है। मलिक ने रुबैया सईद अपहरण केस में प्रत्यक्ष रूप से पेश होने की अपील की थी। मलिक पर टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में जेल में बंद है। लेकिन मलिक के जेल जाने से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की छटपटाहट बढ़ गई है। यासीन मलिक के समर्थन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के ट्वीट के बाद अब कुख्तात आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद बताने वाले पाकिस्तान के पूर्व वजीर-ए-आलम इमरान खान भी बेचैन हो गए हैं। यहां तक की उन्होंने भारत के आतंकी के लिए मानवाधिकार संगठनों से अपील भी कर दी है। इमरान खान ने संगठनों से मलिक को टॉर्चर करने के भारत सरकार के खिलाफ कदम उठाए जाएं।

Related posts

राष्ट्रपति बोले, अपनी बात कहने के लिए अत्यधिक विवेक का प्रयोग करें जज

GIL TV News

गोरखपुर में दलित के घर मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने खाई खिचड़ी

GIL TV News

योगी 2.0 कैबिनेट के सामने कल से सेक्टरवार विभागीय प्रेजेंटेशन होगा शुरू

GIL TV News

Leave a Comment