दिल्ली / एनसीआर

रिषभ पंत के साथ टाइट सिचुएशन में ऐसा क्या होता है कि वो भूल जाते हैं कप्तानी के सारे दांव-पेंच

रिषभ पंत की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में पहले दो मैचों में मिली हार टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारी की लिहाज से ठीक तो नहीं है। रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया था और उनकी जगह केएल राहुल को कप्तान बनाया गया, लेकिन वो इस सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले इंजर्ड होकर टीम से बाहर हो गए और उनकी जगह फिर रिषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई। पंत को भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन वो जिस तरह से कप्तानी कर रहे हैं उससे उनकी इस प्रतिभा पर तो कम से कम सवाल उठ ही रहे हैं।  रिषभ पंत की कप्तानी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और रणजी ट्राफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वसीम जाफर ने कहा कि एक लीडर के तौर पर रिषभ पंत को अभी काफी कुछ सीखना है। आइपीएल में दिल्ली के लिए कप्तानी कर रहे रिषभ पंत को एक कप्तान के रूप में अपनी मानसिक दृढ़ता में सुधार करने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना है। जाफर ने कहा कि रिषभ पंत कठिन परिस्थिति में थोड़ा घबराते हैं और ये कुछ ऐसा है जो केवल अनुभव के साथ ही बेहतर हो सकता है।

Related posts

दिल्ली मेट्रो के इन चार स्टेशनों के निकास द्वार बंद

GIL TV News

योग गुरु Ramdev के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

GIL TV News

सफूरा ने जमानत ठुकराए जाने को एचसी में चुनौती दी

GIL TV News

Leave a Comment