दिल्ली / एनसीआर

भारतीय सेना की ‘व्हाइट नाईट कोर’ ने अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया

भारतीय सेना की 16वीं कोर जिसे ‘व्हाइट नाईट कोर’ भी कहा जाता है, ने बुधवार को अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया किकोर के प्रभारी जनरल अफसर कमांडिंग मेजर जनरल जे एस बिंद्रा ने इस अवसर पर उन सैनिकों को याद किया जिन्होंने कर्तव्य निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। प्रवक्ता ने कहा कि मेजर जनरल बिंद्रा ने वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को, नगरोटा सैन्य स्टेशन पर “अश्वमेध शौर्य स्थल” पर पारंपरिक रूप से श्रद्धांजलि दी।व्हाइट नाईट कोर सेना की सर्वोत्तम कोर में से एक है और पीर पंजाल से लेकर शिवालिक पर्वत श्रृंखला तक तथा जम्मू और अखनूर के मैदानी इलाकों की रक्षा का जिम्मा इसके ऊपर है। इस कोर की स्थापना एक जून 1972 को उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के तहत की गई थी और लेफ्टिनेंट जनरल जे. एफ. आर. जैकब इसके पहले कोर कमांडर थे।

Related posts

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग

GIL TV News

राज्यसभा में PM के 10 बड़े हमले

GIL TV News

अगले आदेश तक टली फांसी

GIL TV News

Leave a Comment