देश – विदेश

यूक्रेन संकट के मसले पर भारत से बातचीत जारी रखेगा अमेरिका

 व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के मुद्दे पर भारत के साथ बातचीत करने में जुटा हुआ है। यह वार्ता अगले माह जापान में होने वाले क्वाड सम्मेलन में भी जारी रहेगी। साकी ने कहा कि इस युद्ध में यूक्रेनवासियों का साथ देने के लिए भारत के नेताओं के साथ कई स्तरों पर बातचीत हुई है। हमने जो भी प्रतिबंध लगाएं हैं और सहायताएं दी हैं, हम उन्हीं भावनाओं को इस बैठक में सबके सामने रखेंगे।साकी जापान में मई में होने वाले क्वाड सम्मेलन के संबंध में मीडिया को जानकारी दे रही थीं। उन्होंने यह रूपरेखा भी दी कि इस वार्ता में किस तरह से यूक्रेन का मुद्दा उठाया जाएगा और उस पर विचार-विमर्श होगा। उल्लेखनीय है कि क्वाड में जापान, भारत, आस्ट्रेलिया और अमेरिका सदस्य देश हैं। अमेरिकी प्रशासन बता चुका है कि इस बैठक में राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी मुलाकात होगी।

Related posts

स्वीडन के राजा करेंगे मुम्बई की यात्रा

GIL TV News

डेनमार्क में कुरान और इराकी झंडा जलाने के विरोध में उतरे प्रदर्शनकारी, बगदाद के ग्रीन जोन पर हमले की कोशिश

GIL TV News

भारत और जापान के बीच 19 मार्च को होगा शिखर सम्मेलन

GIL TV News

Leave a Comment