राजनीति

बिहार में जाति जनगणना पर सीएम नीतीश कुमार ने लगा दी मुहर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना कुछ दिनों के बाद होगी। इस पर हम लोगों की आपस में बात चल रही है। सोमवार को जनता दरबार कार्यक्रम के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कही।बता दें कि कुछ दिन पहले ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी जातीय जनगणना की मांग दोहराते हुए कहा था कि जातीय जनगणना समय की मांग है। इसलिए इसको कराने की जरूरत है। जदयू मजबूती से इस मांग को उठाता रहेगा।

सीएम ने केंद्रीय राजनीति में जाने की बातों को किया खारिज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय राजनीति में जाने की बातों को खारिज किया। इससे जुड़े सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन बातों का कोई मतलब नहीं है। आप जानते हैं कि हम निजी यात्रा पर घूमने निकल रहे हैं। हम 16 साल से प्रदेश की सेवा कर रहे हैं। हमें लग रहा था कि जिन लोगों ने इतना आगे बढ़ाया, सांसद बनाया, उनसे जाकर मिलें। काम तो हम लोग पूरे बिहार के लिए करते हैं, लेकिन इच्छा थी कि हम एक बार जाकर उन लोगों से मिलें। बीच में कोरोना का तीसरा दौर आ गया था, जिसके चलते देर हुई।

Related posts

संसद परिसर में भिड़े पंजाब से कांग्रेस और अकाली दल सांसद

GIL TV News

भारत के खिलाफ चीन की एक और साजिश नाकाम – पी चिदंबरम

GIL TV News

दबाव में नहीं झुकूंगा: पी चिदंबरम

GIL TV News

Leave a Comment