Life Style

भारत में क्या होगी Samsung Galaxy A53 5G की कीमत

 सैमसंग इंडिया 21 मार्च को अपने पहले 2022 गैलेक्सी ए स्मार्टफोन गैलेक्सी A53 5G (Galaxy A53 5G) की घोषणा करने के लिए तैयार है। गैलेक्सी ए53 5जी (Galaxy A53 5G) की कीमत लगभग 35,000 रुपये हो सकती है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 16 मार्च को मिड-रेंज गैलेक्सी ए53 5जी और गैलेक्सी ए33 5जी (Galaxy A53 5G) स्मार्टफोन की घोषणा 5जी कनेक्टिविटी के साथ वैश्विक स्तर पर की थी। गैलेक्सी ए53 1 अप्रैल से चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगा और 22 अप्रैल से  गैलेक्सी ए33 5जी उपलब्ध होगा। सैमसंग का ये 5 जी फोन मार्केट में पहले से मौजूद अन्य 5जी स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देगा।

गैलेक्सी A53 5G (Galaxy A53 5G) की बात करें तो आपको इसके क्वाड-कैमरा सिस्टम में VDIS तकनीक के साथ 64MP OIS कैमरा मिलता है। इसमें आपको एक बेहतरीन रिजॉल्यूशन 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, जिससे आप शानदार सेल्फी और बेहतरीन वीडियो कॉल अनुभव प्रदान कर सकते हैं।

डिवाइस का 6.5-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले एक इमर्सिव अनुभव के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट भी प्रदान करता है, जबकि गैलेक्सी A33 5G (Galaxy A53 5G) में 6.4-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले है। वहीं इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इस डिवाइस में दो दिन तक का बैटरी बैकअप देखने को मिलता है, जो 25W सुपर फास्ट चार्जिंग से लैस है। गैलेक्सी A53 5G में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और IP67 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस है।

Related posts

B12 और B9 के अलावा विटामिन बी कॉम्प्लेक्स के ये प्रकार भी हैं जरूरी

GIL TV News

गर्मियों में रोज करें नींबू का सेवन

GIL TV News

हर साल 7 अप्रैल को ही क्यों मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य दिवस

GIL TV News

Leave a Comment