देश – विदेश

यूक्रेन में बिगड़े हालात, भारतीय दूतावास ने दी अपने नागरिकों को तत्काल कीव छोड़ने की सलाह

यूक्रेन पर रूस के हमले के छठवें दिन राजधानी कीव में आम नागरिकों पर खतरा गहरा गया है। यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को तुरंत कीव छोड़ने को कहा है। दूतावास की तरफ से जारी इमरजेंसी एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय नागरिक जिस हाल में हैं, उसी स्थिति में तुरंत शहर से बाहर निकल जाएं।दरअसल, यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कीव के हालात के बारे में जानकारी दी। दूतावास ने ट्वीट किया कि भारतीय छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को तुरंत कीव छोड़ने का निर्देश दिया जाता है। सभी भारतीय नागरिक कीव से निकलने के लिए ट्रेन, बस या किसी भी चीज का सहारा लें। बता दें कि केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे छात्रों और भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए आपरेशन गंगा शुरू किया है

Related posts

राजपथ पर दिखेगी राम मंदिर की झांकी

GIL TV News

पाकिस्‍तान की अब खैर नहीं, ग्रे लिस्‍ट में शामिल होने के बाद भारत के इस रुख से बढ़ेगी इमरान सरकार की मुश्किलें

GIL TV News

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को Time ने पर्सन ऑफ द ईयर 2022 घोषित किया

GIL TV News

Leave a Comment