दिल्ली / एनसीआर

भारतीय नौसेना को बोइंग से मिला 12वां पी8आइ विमान

भारतीय नौसेना को अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग से बुधवार को 12वां पी8आइ (P-8I) समुद्री गश्ती विमान दिया है। बोइंग ने आज अपने आधिकारिक बयान में बताया कि यह 2016 में भारतीय रक्षा मंत्रालय के साथ हुए अनुबंध के तहत वितरित किए गए चार अतिरिक्त विमानों में से चौथा विमान है।

2.42 बिलियन डॉलर में हुआ है सौदा

बता दें कि P-8I विमान P-8A Poseidon विमान का एक प्रकार है जिसे बोइंग ने अमेरिकी नौसेना के पुराने P-3 बेड़े के प्रतिस्थापन के रूप में विकसित किया है। वहीं मई 2021 में अमेरिकी विदेश विभाग ने छह P-8I गश्ती विमानों और संबंधित उपकरणों की प्रस्तावित बिक्री को मंजूरी दी जिसके एक सौदे की लागत 2.42 बिलियन डॉलर

पहली अंतरराष्ट्रीय ग्राहक बनी भारतीय नौसेना

गौरतलब है कि नवंबर 2019 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने बोइंग द्वारा निर्मित लंबी दूरी की समुद्री निगरानी विमान की खरीद को मंजूरी दी थी। 1 जनवरी 2009 को कुल आठ विमानों के लिए लगभग 2.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के अनुबंध के साथ भारतीय नौसेना पी-8 विमान के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय ग्राहक बन गई है। भारत में पहला विमान 15 मई 2013 को आया था।

Related posts

बारिश के बाद दिल्ली में डेंगू का कहर, चार दिनों में सामने आए 129 नए मामले

GIL TV News

दिल्ली में नहीं दी जाएगी राहत: अरविंद केजरीवाल

GIL TV News

किसान, अर्थव्यवस्था, गरीबों को घर और वैक्सीनेशन प्रोग्राम… जानें राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें

GIL TV News

Leave a Comment