Uncategorized

अरुणाचल प्रदेश के कामेंग सेक्टर में हिमस्खलन, चपेट में आए सेना के सात जवान

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के कामेंग सेक्टर (Kameng Sector) के ऊंचाई वाले इलाके में हुए एक हिमस्खलन की चपेट में आ गए हैं। सभी सात जवान एक गश्ती दल का हिस्सा थे। भारतीय सेना (Indian Army) ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि इन जवानों की खोजबीन और बचाव का काम जारी है। बचाव अभियान में विशेष टीमों (Specialised teams of Army) को एयरलिफ्ट किया गया है। इलाके में पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी देखी जा रही हैं।भारतीय सेना ने कहा कि सभी जवान छह फरवरी से वहां फंसे हुए हैं। अरुणाचल प्रदेश आमतौर पर पश्चिम में कामेंग क्षेत्र और बाकी हिस्सों में विभाजित है। मालूम हो कि भारतीय सेना की पूर्वी कमान के पास सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश समेत 1,346 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सुरक्षा की जिम्‍मेदारी है। इस कमान में तीन कोर शामिल हैं। 33वीं कोर सिक्किम, चौथी कोर कामेंग सेक्टर और तीसरी कोर शेष अरुणाचल प्रदेश में सुरक्षा की जिम्‍मेदारी को संभालती है।

Related posts

बिहार की जमीं से विपक्षियों पर बरसे PM मोदी

GIL TV News

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से बिगड़े हालात, 20 की मौत 30 अभी भी लापता

GIL TV News

इस ड्रीम 11 टीम को चुनकर आजमाएं किस्मत और हो जाए मालामाल!

GIL TV News

Leave a Comment