दिल्ली / एनसीआर

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हो सकता है खत्म, कई और प्रतिबंध भी हटेंगे

देश की राजधानी दिल्ली में 18 दिन बाद रविवार को कोरोना के प्रतिदिन आने वाले मामलों की संख्या दस हजार से कम रही है, जो राहत की बात है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर भी चरम पर पहुंचने के बाद अब आधी से कम रह गई है। यही नहीं, रविवार को कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या भी 34 रही, जबकि विगत कुछ दिनों से यह 40 से अधिक या उसके आसपास बनी हुई थी। ऐसे में वीकेंड खत्म करने के साथ आड-इवेन के साथ दुकानों को खोलने का ऐलान जल्द हो सकता है।देश की राजधानी दिल्ली में 18 दिन बाद रविवार को कोरोना के प्रतिदिन आने वाले मामलों की संख्या दस हजार से कम रही है, जो राहत की बात है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर भी चरम पर पहुंचने के बाद अब आधी से कम रह गई है। यही नहीं, रविवार को कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या भी 34 रही, जबकि विगत कुछ दिनों से यह 40 से अधिक या उसके आसपास बनी हुई थी। ऐसे में वीकेंड खत्म करने के साथ आड-इवेन के साथ दुकानों को खोलने का ऐलान जल्द हो सकता है।दिल्ली सरकार वीकेंड कर्फ्यू एवं बाजारों से आड-इवेन हटाने की भी मांग करते हुए गत दिनों एलजी के पास प्रताव भेजा था। जिसमें एलजी ने निजी कार्यालय के लिए तो 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने की छूट दे दी थी मगर इन मामलों में छूट नही थी। जिस पर आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार ने नाराजगी जताई थी।मगर इसी बीच दिल्ल्ली सरकार के बाद भाजपा ने भी यही मांग एलजी से कर दी है। वीकेंड कर्फ्यू एवं बाजारों से आड-इवेन से छूट दिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली के व्यापारी भी एलजी को पत्र लिख चुके हैं।

Related posts

रिश्‍वत लेते वीडियो वायरल होने पर एसपी ने दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

GIL TV News

भारत में एक दिन में अब तक सबसे तेज लगाई गई एक करोड़ वैक्सीन

GIL TV News

जनरल रावत व आस्टिन में बहुपक्षीय रक्षा सहयोग समेत कई मुद्दों पर हुई खास चर्चा

GIL TV News

Leave a Comment