दिल्ली / एनसीआर

भारत में आ सकती है कोरोना की ‘सुनामी

कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रान (Omicron) ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। भारत में ओमिक्रान वायरस के नए मामले रिकोर्ड तोड़ रहे हैं। देश में ओमिक्रान इतनी तेजी से फैल रहा है कि इससे यह आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है कि संक्रमण के मामलों की सुनामी आ सकती है। हालांकि, देश के कई राज्‍यों ने ओमिक्रान वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं।1- ओमिक्रान वैरिएंट कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर से ज्‍यादा घातक और संक्रामक है। यह कहा जा रहा है कि पहली लहर में 15,000 से 50,000 मामले 42 दिनों में सामने आए थे। कोरोना की दूसरी लहर में 21 दिनों में करीब 50 हजार मामले सामने आए थे, जबकि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ओमिक्रान इससे ज्‍यादा संक्रामक है। ओमिक्रान से तीन से पांच दिनों के भीतर 50 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आ सकते हैं। इसके साथ यह भी चेतावनी दी गई है कि ओमिक्रान के नियंत्रण के लिए समय नहीं मिलेगा। 4- डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि संक्रमण के मामलों की सुनामी आ सकती है। इसके पूर्व डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रस अधनम घेब्रेयेसस ने कहा था क‍ि मुझे इस बात की बहुत चिंता है कि डेल्टा के प्रकोप के दौरान ही ओमिक्रान का ज्यादा संक्रामक होना मामलों की सुनामी लाने की आशंका दर्शाता है। नए वैरिएंट ओमिक्रान से संबंधित जोखिम बहुत ज्यादा बना हुआ है। उन्‍होंने कहा कि इतने ज्‍यादा संक्रमण के मामले आने से देश में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर बहुत ज्‍यादा दबाव आ जाएगा।

एक हफ्ते में 77 हजार से बढ़कर 2 लाख की संख्या को पार कर गया आंकड़ा

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक्टिव केस एक ही हफ्ते में 77 हजार से बढ़कर दो लाख की संख्या को पार कर गया है। पिछले एक सप्ताह में औसतन लगभग 30 हजार मामले दर्ज किए गए हैं। छह राज्यों में एक्टिव केस 10 हजार से अधिक है। पिछले हफ्ते केवल दो राज्यों में यह संख्या 10 हजार के पार थी। भारत में आज 2,14,000 सक्रिय मामले हैं। एक सप्ताह पहले ये संख्या 77 हजार थी। पिछले 24 घंटों में देश में 58,097 मामले दर्ज किए गए हैं। दुनिया भर में अब रोजाना 17.62 लाख मामले दर्ज किए जा रहे हैं। भारत में आज 2,14,000 सक्रिय मामले हैं। पिछले एक सप्ताह में औसत देखें तो 29,925 मामले प्रतिदिन दर्ज किए गए हैं।

Related posts

अप्रैल में निर्यात में 24 फीसद की दमदार बढ़ोतरी

GIL TV News

किंग्सवे से राजपथ और अब सेंट्रल विस्टा का कर्तव्य पथ

GIL TV News

30 अप्रैल को SC में फिर पेश होंगे बाबा रामदेव; अदालत ने पतंजलि के माफीनामे पर कही ये बात

GIL TV News

Leave a Comment