दिल्ली / एनसीआर

विदेशों में पढ़ने वाले भारतीयों ने रखी दुनिया भर में मजबूत संबंधों की नींव

विदेश मंत्री (External Affairs Minister, EAM) एस जयशंकर (S Jaishankar) ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा वक्‍त में 10 लाख से ज्यादा भारतीय छात्र विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। यही नहीं 164 देशों के 50 हजार से अधिक छात्र भारत में पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने डिप्लोमेटिक कान्क्लेव 2021 को संबोधित करते हुए कहा कि इसी ताने बाने ने दुनिया के तमाम मुल्‍कों से भारत के संबंधों की मजबूत नींव रखी है। वहीं विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में भारत में पढ़ने के लिए विदेशी छात्रों की संख्‍या में बड़ा इजाफा होगा। ज्ञान अर्थव्यवस्था में शिक्षा की भूमिका को रेखांकित करते हुए विदेश मंत्री (External Affairs Minister, EAM) ने शुक्रवार को कहा कि शिक्षा की खोज भी भारतीयों के विदेश जाने के लिए एक शक्तिशाली प्रोत्साहन रही है। इसने दुनिया भर में देश के मजबूत संबंधों की नींव रखी है। एस जयशंकर (S Jaishankar) ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित उच्च शिक्षा पर डिप्लोमैटिक कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए मौजूदा वक्‍त में दस लाख से अधिक भारतीय छात्र विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसा करके उन्होंने कई भौगोलिक क्षेत्रों में मजबूत संबंधों की नींव रखी है।

Related posts

राज्यसभा में PM के 10 बड़े हमले

GIL TV News

AIADMK का आरोप पोंगल गिफ्ट हैंपर्स में हुआ 500 करोड़ रुपये का घोटाला

GIL TV News

विजयवाड़ा में एक तेल टैंकर गोदाम में लगी आग, आसमान में छाया काला धुआं; मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

GIL TV News

Leave a Comment