Uncategorized

चीन को करारा जवाब देने के लिए तैयार भारत सेना

पूर्वी लद्दाख और उत्तराखंड के बाद अब पुर्वोत्‍तर में भी एलएसी पर चीन की आक्रामकता का करारा जवाब देने की तैयारी है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए चीन सीमा के पास फारवर्ड पोजिशन पर पिनाका और स्मर्च मल्टीपल राकेट लांचर सिस्टम को तैनात किया है। हाल ही में सेना ने अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर अपनी तैनाती बढ़ाई थी। पूर्वी लद्दाख में भी सेना की ओर से भारी हथियारों को तैनात किया जा चुका है।बता दें कि पिनाका हथियार प्रणाली एक स्‍वायत्‍त राकेट आर्टिलरी सिस्‍टम है जो 38 किलोमीटर तक के इलाके में दुश्‍मन को निशाना बना सकती है। ऊंचाई वाले सीमाई क्षेत्र में ऐसी तैनाती का मकसद सेना की आपरेशनल क्षमताओं को मजबूती देना है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक पिनाका के छह लांचरों की एक बैटरी 44 सेकंड में 72 राकेटों का सैल्वो फायर कर सकती है। इससे 1000 x 800 मीटर के दायरे में दुश्‍मन के टैंकों और दूसरे साजो सामान को छिन्‍न भि‍न्‍न किया जा सकता है।

Related posts

तीन दिवसीय पूर्वोत्तर यात्रा पर अमित शाह, कामाख्या मंदिर में की पूजा-अर्चना

GIL TV News

बॉलीवुड हसीनाओं के इन लुक को देख आप भी हो जाएंगे फैन

GIL TV News

IPL 2024 Virat Kohli के सिर सजी है ऑरेंज कैप, ये धुरंधर आज के मैच में छीन सकते हैं उनका ताज

GIL TV News

Leave a Comment