दिल्ली / एनसीआर

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा के हेल्थकेयर वर्कर्स और कोविड वैक्सीन के लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि गोवा के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ये बहुत बड़ी बात है। इसके लिए गोवा के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई। इस दौरान एक समाजसेवक से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश को अगर अपने संकल्प सिद्ध करने हैं, तो हमारी कोशिशों में सबके प्रयास भी बहुत ज़रूरी है। आपके प्रयास से गोवा ने वैक्सीनेशन में उपलब्धी हासिल की। आपकी तरह समाज सेवा करने वाले लाखों लोग हैं। मैं आपको बधाई देता हूं।पीएम मोदी ने एक डॉक्‍टर से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैंने सुना है कि कोरोना रोधी वैक्‍सीन लेने के बाद कुछ लोगों को इसका रिएक्‍शन होता है और उन्‍हें बुखार भी आ जाता है। ऐसा भी सुनने को मिला है कि कुछ लोगों को बहुत तेज बुखार आ जाता है और वह अपना मानसिक संतुलन तक खो सकते हैं। मैं कोई वैज्ञानिक या डाक्‍टर नहीं हूं। मुझे इसकी ज्‍यादा जानकारी नहीं है। इसलिए मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि कल देशभर में ढाई करोड़ से ज्‍यादा लोगों को कोरोना की वैक्‍सीन लगाई गई। इसके बाद वैक्‍सीन लगवाने वाले लोगों को बुखार आया ये हमने सुना। लेकिन ढाई करोड़ वैक्‍सीन लगने के बाद कल रात 12 बजे के बाद राजनीतिक पार्टी को रिएक्‍शन आया, उनको बुखार चढ़ गया। इसका कोई लॉजिक हो सकता है क्‍या?’

Related posts

जम्मू-कश्मीर में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, दो दिन में तीसरी बारी कांपी धरती

GIL TV News

तीन सप्ताह में राजस्थान पुलिस ने ढूंढे 161 गुमशुदा बच्चे

GIL TV News

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने गश्त बढ़ाई, आतंकवाद-रोधी उपायों को मजबूत किया

GIL TV News

Leave a Comment