Uncategorized

अब मुजफ्फरपुर में पेंशनर के खाते में आए 52 करोड़

खगड़िया के एक युवक और कटिहार के दो स्टूडेंट्स के खाते में अचानक रुपए आने का मामला अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि मुजफ्फरपुर में भी एक बुजुर्ग के खाते में 52 करोड़ रुपए आ गए हैं। कटरा थाना क्षेत्र का यह मामला आग की तरह गांव में फैला तो अन्य लोग भी अपने अकाउंट चेक करने बैंक और CSP सेंटर पहुंचने लगे हैं। वहीं, बैंक अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।बुजुर्ग राम बहादुर शाह ने बताया- “वृद्धा पेंशन चेक कराने बैंक के नजदीकी CSP (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) संचालक के पास गए। संचालक ने बताया कि आप के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि है। यह सुनकर हम हैरान हो गए कि आखिर राशि कहां से आई? खेती किसानी करके जीवन यापन करते हैं। सरकार से यही मांग करेंगे कि उस राशि से कुछ हमें भी मुहैया करा दिया जाए जिससे हमारा बुढ़ापा गुजर जाए।’ उनका खाता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में है।

Related posts

उत्तर प्रदेश में पहिये का एक्सल टूटने से अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलटी

GIL TV News

अनिल देशमुख के वकील की चांदीवाल आयोग से मांग- परमबीर सिंह के खिलाफ जारी किया जाए गैर-जमानती वारंट

GIL TV News

खुर्शीद ने समूह-23 के नेताओं से पूछा

GIL TV News

Leave a Comment