देश – विदेश

तालिबान में आंतरिक कलह की खबरों का अनस हक्कानी ने किया खंडन

तालिबान के बीच चल रही दरार की बातों को संगठन के वरिष्ठ नेता अनस हक्कानी ने खारिज कर दिया है। तालिबान की अंतरिम घोषणा के बाद राष्ट्रपति भवन में समूह के प्रतिद्वंदी गुटों के बीच विवाद की खबरें सामने आई थीं। अब हक्कानी ने ट्वीट करके इन अफवाहों का खंडन किया है।एक ट्वीट में हक्कानी ने कहा, ‘इस्लामिक अमीरात एक संयुक्त मोर्चा है जो इस्लामी मूल्यों (इस्लामवाद) और अफगानी मूल्यों (अफगानवाद) की एकल पंक्ति का अत्यधिक सम्मान करता है। हम सभी अपने प्रिय अफगानिस्तान में शांति, समृद्धि और स्थिरता लाने के लिए एकजुट हैं।’सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें सामने आ रही थीं कि तालिबान के अंतरिम उप प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को तालिबान के गुटों और शक्तिशाली हक्कानी नेटवर्क के बीच विवाद के दौरान नुकसान पहुंचा था। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, बरादर ने पहले सोमवार को एक आडियो क्लिप में दावों का खंडन किया, लेकिन तब कोई वीडियो या चित्र सामने नहीं आया था।अफवाहों के बारे में पूछे जाने पर, बरादर ने कहा, ‘नहीं, यह बिल्कुल भी सच नहीं है। ऊपर वाले की दुआ से मैं फिट और अच्छा हूं। मीडिया में जो दावे किए जा रहे हैं वो सच नहीं हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ऊपर वाले की दुआ से हम एक दूसरे के लिए काफी दयालु हैं जो एक परिवार में भी नहीं होता है।

Related posts

ऑफिस में कोविड-19 केस पर स्वास्थ्य मंत्रालय का निर्देश

GIL TV News

अमेरिका, चीन, रूस और जर्मनी समेत कई देशों में कोरोना का कहर

GIL TV News

6 महीने की जेल, 25 लाख का जुर्माना’, अमेरिका में रह रहे व्यक्ति को सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करना पड़ा भारी

GIL TV News

Leave a Comment