Spiritual/धर्म

विश्व​कर्मा पूजा पर भेजें ये बधाई एवं शुभकामना संदेश

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार कल 17 सितंबर दिन शुक्रवार यानी कन्या संक्रांति के दिन विश्व​कर्मा पूजा है। इस दिन पूरे देश में विश्व​कर्मा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। भगवान विश्वकर्मा देवों के शिल्पी, वास्तुकार और संसार के पहले इंजीनियर हैं। वे इंद्रपुरी, द्वारिकानगरी, सुदामापुरी, इंद्रप्रस्थ, हस्तिनापुर, स्वर्गलोक, लंकानगरी, पुष्पक विमान, शिव के त्रिशूल, यमराज के कालदंड और विष्णुचक्र आदि के निर्माणकर्ता हैं। विश्व​कर्मा पूजा के दिन कारखानों, कार्यालयों, उद्योगों आदि में भगवान विश्वकर्मा की विधिपूर्वक पूजा होती है। उनकी ही कृपा से बिजनेस और काम में तरक्की तथा उन्नति मिलती है। विश्व​कर्मा पूजा के इस पावन अवसर पर आप भी अपने मित्रों, सहयोगियों, परिजनों, शुभचिंतकों आदि को बधाई एवं शुभकामना संदेश भेजें। उन पर भी भगवान विश्वकर्मा की कृपा हो और वे भी अपने कार्य में तरक्की करें, बिजनेस में उन्नति हो।

Related posts

अपना घर सोने से भरना है तो कल अवश्य करें ये काम

GIL TV News

चैती छठ के दूसरे दिन किया जाता है खरना, पुण्य फलों की प्राप्ति के लिए जरूर करें ये काम

GIL TV News

मन के भीतर यात्रा करने से होंगे प्रभु के दर्शन

GIL TV News

Leave a Comment