मनोरंजन

खंडवा में CM फिर बने ‘सिंगर

खंडवा के संगीत कॉलेज का नाम अब मशहूर गायक किशोर दा के नाम पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा की प्रभारी व संस्कृति-अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर को निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री शनिवार दोपहर खंडवा पहुंचे। यहां उन्होंने नवनिर्मित संगीत कॉलेज का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि मैं किशोर कुमार के गीतों से प्रेरणा लेता हूं। मंच से उन्होंने किशोर कुमार का गाना ‘रुक जाना नहीं तू कहीं हार के, कांटों पे चल के मिलेंगे साए बहार के…’ भी गुनगुनाया।मुख्यमंत्री ने संगीत संकुल (रवींद्र भवन) का लोकार्पण कर अन्य शासकीय कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन और कन्या पूजन करके रवींद्र भवन परिसर में पौधरोपण किया। इससे पहले शिवराज और कैलाश विजयवर्गीय ने भुट्‌टा पार्टी के दौरान भोपाल में शोले फिल्म का ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’… गाना गाया था।शिवराज ने कहा, संबल योजना पूर्व की सरकार ने बंद कर दी। योजना का सबसे पहले शुभारंभ खरगोन से किया था। तब हमारे साथ दिवंगत सांसद नंदू भैया भी थे। उनकी सहभागिता में ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ था। नंदू भैया लोगों के दिलों पर राज करते थे, लेकिन वे जल्दी चले गए।

Related posts

बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन

GIL TV News

कंगना रनौत ने शिवसेना पर साधा निशाना

GIL TV News

सिलेब्रिटीज का पर्सनल डेटा हुआ हैक

GIL TV News

Leave a Comment