Tech

नया ई-स्कूटर खरीदने की जरूरत नहीं:पुराने पेट्रोल स्कूटर को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कराएं, फुल चार्ज पर 65km तक चलेगा

देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़े कई स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं। वहीं, ई-व्हीकल की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से डीलर और ग्राहक दोनों को सब्सिडी दी जा रही है। इस बीच बेंगलुरु के कुछ स्टार्टअप ने पेट्रोल स्कूटर को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने का काम शुरू किया है। यानी, अब आपको नया ई-स्कूटर खरीदने की जरूरत नहीं है।बेंगलुरु में राइड शेयरिंग स्टार्टअप कंपनी बाउंस (Bounce) ने ऐसी ही स्कीम शुरू की है। कंपनी किसी भी पेट्रोल इंजन वाले स्कूटर में इलेक्ट्र‍िक मोटर और एक बैटरी लगाकर उसे इलेक्ट्र‍िक स्कूटर में बदल देती है। इसके लिए कंपनी सिर्फ 20 हजार रुपए चार्ज करती है। Bounce अब तक एक हजार से ज्यादा पुराने स्कूटर्स को इलेक्ट्र‍िक स्कूटर में बदल चुकी है।ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी पुराने स्कूटर में एक रेट्रोफिट किट लगाती है जिसमें इलेक्ट्र‍िक मोटर, बैटरी शामिल होती है। स्कूटर में जो बैटरी किट लगाई जाती है, उससे सिंगल चार्ज पर वो 65 किमी तक चलता है। यह किट ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा सर्टिफाइट रहती हैBounce के को-फाउंडर विवेकानंद हल्लेकरे ने बताया कि कंपनी ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पुराने परंपरागत स्कूटर को इलेक्ट्र‍िक स्कूटर में बदलना शुरू किया था। बाद में उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि पेट्रोल स्कूटर को इलेक्ट्रिक में बदलने का बहुत बड़ा बाजार साबित हो सकता है। उनकी कंपनी इन स्कूटर ओनर्स के लिए सर्विस सेंटर भी खोल रही है। Bounce के बाद अब दूसरी कंपनियों ने भी इस काम को शुरू किया है, जिसमें Etrio और Meladath ऑटो कम्पोनेंट शामिल हैं।

Related posts

फेसबुक पोस्ट पर अब लिखने के साथ ही बोलकर भी कर सकेंगे कमेंट

GIL TV News

आनंद महिंद्रा ने शेयर की ‘हिंदुस्तान की अंतिम दुकान’ की फोटो

GIL TV News

आधार में जानकारी को वेरिफाई करना होगा आसान, बस फॉलो करें ये स्टेप्स, मिनटों में हो जाएगा काम

GIL TV News

Leave a Comment