दिल्ली / एनसीआर

पूर्ण राज्य के लिए संघर्ष का एलान, लोकसभा व राज्यसभा की दो-दो सीटों की मांग लद्दाख

जम्मू-कश्मीर के बाद लद्दाख से भी केंद्र शासित प्रदेश की बजाय पूर्ण राज्य की मांग उठाई गई है। लद्दाख में लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस के प्रतिनिधियों ने कई बैठकों के बाद चार मांगों के लिए संयुक्त संघर्ष पर सहमति बनाई है। इसमें लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के अलावा एक माह के भीतर रिक्त पदों पर भर्ती शुरू करने, संविधान की छठी अनुसूची अथवा अनुच्छेद 371 के तहत संपत्ति व नौकरी पर विशेषाधिकार और कारगिल व लेह के लिए लोकसभा और राज्यसभा की दो-दो सीटें देने की मांग की गई।कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस के अध्यक्ष कमर अली आखून और लेह एपेक्स बॉडी के पदाधिकारियों ने कहा कि लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद कई मुश्किलें सामने आई हैं। इसे लेकर केंद्र से भी बातचीत की गई। कारगिल और लेह के प्रतिनिधियों में मांगों को लेकर भिन्नता थी। इस पर कई बैठकें करने के बाद चार मांगाें के लिए संघर्ष करने की सहमति बन गई है।एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस के प्रतिनिधियों ने कहा कि एलजी प्रशासन ने यदि एक माह में खाली पड़े सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लद्दाख को जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर डोमिसाइल का प्रावधान कतई मंजूर नहीं है।

 

 

 

Related posts

पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को धन धोशन मामले में मिली जमानत

GIL TV News

तलाक-ए-हसन और एकतरफा तलाक पर प्रतिबंध लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से एक समान कानून की मांग

GIL TV News

Sandeep Singh का CM खट्टर ने किया बचाव

GIL TV News

Leave a Comment