राजनीति

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस से 4,157 लोगों की मौत, 2,08,921 नए मामले

 राजनीति  (GILTV) : देश में कोविड-19 के एक दिन में 2,08,921 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 2,71,57,795 हुए वहीं संक्रमण से 4,157 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 3,11,388 हुई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,95,591 है। शीर्ष पांच राज्य जिन्होंने अधिकतम कोविड मामले दर्ज किए हैं, वे तमिलनाडु में 34,285 मामले हैं, इसके बाद केरल में 29,803 मामले, महाराष्ट्र में 24,136 मामले, कर्नाटक में 22,758 मामले और पश्चिम बंगाल में 17,005 मामले हैं। इन पांच राज्यों से नए कोविड के 61.26 मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले तमिलनाडु 16.41% नए कोविड मामलों के लिए जिम्मेदार है।

Related posts

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गुजरात दौरा

GIL TV News

लखनऊ में सरोजनीनगर से भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने किया नामांकन

GIL TV News

कांग्रेस नेता ने पीएम को लेकर दिया विवादित बयान

GIL TV News

Leave a Comment